अब बीटेक के बाद करें बीएड : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने नई नियमावली में किया प्रावधान
- अब बीटेक के बाद करें बीएड
- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने नई नियमावली में किया प्रावधान
12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने वाले युवा भी अब बीएड कर सकते
हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने नियमावली 2014 में यह
प्रावधान किया है। इसके तहत बीटेक में 55 प्रतिशत अंकों वाले छात्र को बीएड
करने का मौका दिया जा सकता है। इससे पहले तक यह प्रावधान नहीं था।
किसी
भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग करने के बाद शिक्षण में करियर बनाने के इच्छुक
युवाओं के लिए अभी तक बीएड के दरवाजे बंद थे। इस संबंध में लंबे समय से उठ
रही मांग को एनसीटीई नियमावली 2014 में पूरा कर दिया गया है। इंजीनियरिंग
में 55 प्रतिशत अंक वाले छात्र साइंस स्ट्रीम से बीएड कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग सेक्टर में लगातार चल रही गिरावट और कम रोजगार के चलते
प्रदेशभर के युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।
खबर साभार : अमर उजाला
अब बीटेक के बाद करें बीएड : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने नई नियमावली में किया प्रावधान
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment