दीक्षा एप के जरिए निष्ठा 4.0 प्री-प्राइमरी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रारंभ, जुड़ने के लिए देखें कोर्स लिंक, समय सारिणी और संबंधित आदेश
प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा हेतु शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।
प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) हेतु NISHTHA 4.0 (ECCE) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने की डेट 30 जून तक गई बढ़ाई, देखें आदेेश और दीक्षा एप लिंक्स
यूपी : आंगनबाड़ी में अब शिक्षा पर फोकस, दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा-4 ट्रेनिंग लॉन्च
लखनऊ। अब सरकार का फोकस बालवाड़ी/प्ले स्कूल में गुणवत्तापरक शिक्षा पर है। यहां शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए नोडल शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा-4 ट्रेनिंग लॉन्च की गई है। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अब शिक्षकों, एआरपी, शिक्षक संकुल को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। 70 फीसदी अंक लाने पर ही ट्रेनिंग पूरा होने का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पहली बार इसका ऑनलाइन कोर्स लांच किया गया है।
प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) हेतु NISHTHA 4.0 (ECCE) शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आदेश और सम्बन्धित हितधारकों के दायित्व देखें। (पोस्ट में सबसे नीचे) 👇
दीक्षा एप के जरिए निष्ठा 4.0 प्री-प्राइमरी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रारंभ, जुड़ने के लिए देखें कोर्स लिंक, समय सारिणी और संबंधित आदेश
निष्ठा प्रशिक्षण (प्री-प्राइमरी) उत्तर प्रदेश
End Date: 10 Feb 2023
निष्ठा 4.0 प्री-प्राइमरी के अंतर्गत प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से डीo पीoओ, सी०डीoपीoओ एवं सुपरवाइज़र हेतु प्रशिक्षण 06 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
🔴 Course 1 : प्रारंभिक वर्षों का महत्व
🔴 Course 2 : खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन
🔴 Course 3 : समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ
🔴 Course 4 : अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी
🔴 Course 5 : स्कूल के लिए तैयारी
🔴 Course 6 : जन्म से 3 साल - विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप
नोट (महत्वपूर्ण):
1. निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) से सम्बन्धित निर्देश एवं समय-सारिणी https://rb.gy/yyrnv9 से प्राप्त कर सकते हैं। पोस्ट में नीचे अपडेट है।
2. प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।
3. प्रशिक्षण पूर्ण करने मे आ रही तकनीकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है कृपया सभी Playstore से दीक्षा ऐप को अनिवार्य रूप से Update कर लें ।
4. सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं)
दीक्षा एप के जरिए निष्ठा 4.0 प्री-प्राइमरी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रारंभ, जुड़ने के लिए देखें कोर्स लिंक, समय सारिणी और संबंधित आदेश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:55 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment