समेकित शिक्षा के अन्तर्गत इक्यूपमेंट फॉर रिसोर्स रूम के सम्बन्ध में
दिव्यांग छात्रों को समर्थ बनाने के लिए बनेंगे 'संसाधन कक्ष', इन कक्ष में सभी जरूरी उपकरण होंगे उपलब्ध, विशेष शिक्षकों की मदद से छात्रों को बनाएंगे दक्ष
परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग छात्रों को समर्थ बनाने के लिए संसाधन कक्ष बनाए जाएंगे। इन कक्ष में दृष्टि, वाक व श्रवण दिव्यांग आदि के लिए सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध रहेंगे। विशेष शिक्षकों व फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से इन्हें ब्रेल लिपि पढ़ना लिखना, साइन लैंग्वेज, वाणी व भाषा विकास सहित दैनिक क्रियाकलाप से संबंधित दक्षताओं के साथ-साथ कौशल विकास इत्यादि का अभ्यास कराया जाएगा। पहले चरण में 65 जिलों के 108 परिषदीय स्कूलों में यह विशेष कक्ष तैयार करने के लिए 2.16 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि ऐसे परिषदीय स्कूल जो ब्लाक संसाधन केंद्रों के परिसर या उसके पास स्थित हैं, वहां पर यह संसाधन कक्ष तैयार किए जाएंगे। स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष में ही जरूरी उपकरण लगाकर इन्हें तैयार किया करेंगे।
जाएगा। प्रत्येक कक्ष के लिए दो-दो लाख रुपये के उपकरण खरीदे जाएंगे। इसमें ब्रेल किट, ब्रेल की किताबें, आटोमेटिक कैलकुलेटर, दृष्टि दिव्यांगों के लिए विशेष शतरंज, पहेली बोर्ड, ध्वनि करने वाली बाल, एड़ी के व्यायाम का यंत्र और स्पीच ट्रेनिंग इत्यादि के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। यहां दिव्यांग विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने के ज्ञान के साथ-साथ वह दैनिक क्रियाकलाप भी आसानी से कर सकेंगे और कुशल बन सकें इसके लिए दक्ष बनाया जाएगा।
माध्यमिक स्कूलों के दिव्यांग भी कर सकेंगे उपयोग : परिषदीय स्कूलों में बनने वाले इन संसाधन कक्ष का प्रयोग माध्यमिक स्कूलों के दिव्यांग विद्यार्थी भी कर सकेंगे। यहां तैनात विशेष शिक्षक और फिजियोथेरेपिस्ट तय समय सारिणी के अनुसार इन्हें भी दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
समेकित शिक्षा के अन्तर्गत इक्यूपमेंट फॉर रिसोर्स रूम के सम्बन्ध में
समेकित शिक्षा के अन्तर्गत इक्यूपमेंट फॉर रिसोर्स रूम के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:34 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment