पूर्व से संचालित विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों के रूप में उच्चीकृत किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में

पीएम श्री योजना के दूसरे चरण के लिए 21 अगस्त तक आवेदन का मौका


पीएम श्री योजना के दूसरे चरण में परिषदीय विद्यालय चयनित किए जाएंगे। शासन की तरफ से योजना के तहत विद्यालयों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण के लिए विद्यालयों से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 21 अगस्त तक आवेदन का मौका दिया गया है।

सरकार की तरफ से परिषदीय विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तरह हाईटेक करने की कवायद की जा रही है। पीएमश्री योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों का इंफ्रास्ट्रक्चर बदेलगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉडर्न बनाया जाएगा। बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी। क्लासरूम स्मार्ट होंगे। कंप्यूटर लैब से लेकर लेबोरेटरी, लाइब्रेरी को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत प्ले स्कूल तैयार किए जाएंगे।

दूसरे चरण के लिए शासन की तरफ से पीएम श्री योजना पोर्टल पर आवेदन मांगे गए हैं। अब दूसरे चरण के लिए विद्यालयों से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेगी।  परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक गाइडलाइन के अनुरूप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट के आधार पर विद्यालयों का चयन किया जाएगा।


पीएम श्री योजना में दूसरे चरण के लिए स्कूलों का चयन शुरू, स्कूलों को 21 अगस्त तक करना होगा आवेदन


लखनऊ। प्रदेश में पीएमश्री योजना के तहत पहले चरण में 928 स्कूल संवारे जाएंगे। इसके लिए हाल में पहली किस्त का बजट भी जारी किया जा चुका है। इसी क्रम में अब योजना के दूसरे चरण के लिए बेसिक के स्कूलों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले स्कूलों की ओर से 21 अगस्त तक इसके लिए आवेदन किया जाएगा। इसके बाद विभाग निर्धारित मानकों पर उनका चयन करेगा।


केंद्र की इस योजना के तहत स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2022 के अनुरूप कौशल विकास का केंद्र बनाया जाएगा। साथ ही यहां पर स्मार्ट क्लास, आधुनिक लैब, डिजिटल लैब, खेलकूद की सुविधाएं आदि का बेहतर विकास किया जाएगा। केंद्र की ओर से जहां 463 करोड़ का बजट आवंटित होने के बाद इससे जुड़े काम शुरू हो गए हैं।


वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण के लिए स्कूलों की चयन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके तहत केंद्र की ओर से स्कूलों का चयन उनके यू-डायस पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार किया जाएगा। शासन ने इसे देखते हुए सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि आंकड़ों को अपडेट करने  के निर्देश दिए हैं। ताकि 21 अगस्त तक आवेदन के बाद जब बेंचमार्क विद्यालयों का सत्यापन किया जाए तो ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के स्कूलों का चयन दूसरे चरण में भी हो।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि वे इससे जुड़ी तैयारी पूरी करें और समय से आवेदन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा है कि विद्यालयों के सत्यापन में यह ध्यान रखा जाए कि निर्माण के लिए अतिरिक्त जमीन उपलब्ध हो। अनुपयुक्त व अपात्र विद्यालयों का चयन न किया जाए। पूर्व की भांति अगर इसमें लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।



पूर्व से संचालित विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों के रूप में उच्चीकृत किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में



पूर्व से संचालित विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों के रूप में उच्चीकृत किये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:27 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.