वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में NPS एवं अन्य कंप्यूटर सम्बंधी शासकीय कार्यों के लिए चतुर्थ श्रेणी मृतक आश्रित कर्मचारियों को सम्बद्ध किए जाने के सम्बन्ध में
कर्मचारियों की कमी, चपरासी चलाएंगे कम्प्यूटर, कम्प्यूटर जानने वाले मृतक आश्रित कर्मियों से एनपीएस, जीपीएफ, पोर्टल पर फीडिंग का लिया जाएगा काम
प्रयागराज : कम्प्यूटर के जानकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अब डाटा इंट्री में मदद करेंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी बीएसए को दिए निर्देश दिया है। कम्प्यूटर जानने वाले मृतक आश्रित कर्मियों से एनपीएस, जीपीएफ, पोर्टल पर फीडिंग किए जाने के काम लिए जाएंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद की ओर से सूबे के सभी बीएसए को जारी पत्र के अनुसार वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालयों में स्टाफ की कमी के कारण एनपीएस, जीपीएफ तथा मानव संपदा पोर्टल फीडिंग एवं अन्य शासकीय कार्यों के संपादन में अत्याधिक कठिनाई हो रही है। ऐसे में मानव संसाधन न होने के कारण कार्यों के संपादन में अत्याधिक विलंब हो रहा है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र में लिखा गया है कि इस संबंध में विभिन्न बैठकों में निर्देशित किया गया है कि ऐसे परिषदीय मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मी जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक-इंटरमीडिएट है तथा वे कम्प्यूटर की जानकारी रखते हों, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा (संबंधित जनपद)की मांग के आधार पर उनके कार्यालय में बिना किसी अतिरिक्त वेतन-भत्तों के संबद्ध कर दिया जाए।
किन्तु प्रकरण में अभी अपेक्षित प्रगति दृष्टिगत नहीं है। पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि इस मामले में कार्यवाही कर अवगत कराया जाए। संबद्ध किए गए कर्मियों के चयन में अत्याधिक पारदर्शिता रखी जाए। उसकी सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद- वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद को अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाए।
वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में NPS एवं अन्य कंप्यूटर सम्बंधी शासकीय कार्यों के लिए चतुर्थ श्रेणी मृतक आश्रित कर्मचारियों को सम्बद्ध किए जाने के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:50 AM
Rating:
1 comment:
In today's fast-paced digital world, the emergence of Personal Loan App has truly revolutionized the way we manage our financial needs.
Post a Comment