तबादले का फार्म भी नहीं भर पा रहे गुरुजी


  • परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का हाल
  • बिना पूरी तरह से भरे फॉर्म जमा करने पर अब झेल रहे दिक्कतें
  • 1100 से अधिक शिक्षकों की सचिव कार्यालय में आयी शिकायत
  • खामियां दूर कराने के लिये परिषद का लगा रहे चक्कर
  • अपने जिले के बीएएस को खामियों वाला प्रार्थना पत्र दें
  • काउंसलिंग के दौरान खामियां दूर करने पर होगा विचार



इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के गुरुजी अपने तबादले के लिए फार्म नहीं भर पा रहे हैं। गलत तरीके से फार्म भरने के बाद अब उसे ठीक कराने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि गुरु जी की कोई सुनवाई सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में नहीं हो रही है बल्कि उनकी अपनी गलती के लिए उन्हें उल्टे पांव वापस लौटा दिया जा रहा है। इसी से समझा जा सकता है कि वे किस तरह की शिक्षा अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दे रहे होंगे । प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों (प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल) के शिक्षक-शिक्षिकाओं के तबादले के लिए आनलाइन आवेदन पत्र लिया जा रहा है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बार-बार विज्ञप्ति जारी करके शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश दिया था कि वह आवेदन पत्र का प्रारूप कम्प्यूटर से निकाल ले और उसे पूरी तरह से पढ़ने के बाद भर लें। जब सभी जानकारियां सही हो जाये तो उसे कम्प्यूटर पर आनलाइन फार्म में भरें। शिक्षक-शिक्षिकाएं पूरी कोशिश यह करेंगे कि फार्म सम्मिट करने से पूर्व उसे पूरी तरह से जांच के बाद ही सम्मिट करेंगे जिससे कि कोई गड़बड़ी न रह जाये। अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी होगी तो उसे निरस्त कर दिया जायेगा। तबादले के लिए फार्म भरने वाले करीब 11,00 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बिना पूरी जानकारी के फार्म भरना शुरू कर दिया। इसमें कई ने अपना जन्म तिथि, पिता का नाम, पता, तबादले वाले व तैनाती वाले जिले का नाम सहित अन्य गंभीर गड़बड़ियां कर दी है। यह लोग अब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के नाम प्रार्थना पत्र बनाकर उनके कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। मंगलवार को सचिव संजय सिन्हा अवकाश पर थे। संयुक्त सचिव बेसिक शिक्षा परिषद भूपेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को बताया कि वह परेशान न हो। अपने जिले के बीएएस को खामियों वाला प्रार्थना पत्र दें। काउंसलिंग के दौरान खामियां दूर करने पर विचार होगा। 
  • तबादले को पहुंचे इफरात आवेदन
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय तबादले के लिए मंगलवार की शाम तक 37247 आनलाइन आवेदन आ चुके है। जबकि तबादले के लिए आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि नौ जून रविवार की रात 12 बजे तक है। इसके बाद वेबसाइट अपने आप लाक हो जायेगी और शिक्षकों के तबादले के लिए आनलाइन आवेदन नहीं हो पायेगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने अंतर्जनपदीय तबादले के लिए शिक्षक/ शिक्षिकाओं से आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट पर मांगा है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने कहा कि आनलाइन माध्यम के अलावा दूसरे माध्यम से तबादले के लिए किये गये आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)

तबादले का फार्म भी नहीं भर पा रहे गुरुजी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:27 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.