शिक्षामित्रों की तैनाती में अवरोध : प्राइमरी में खाली पदों से अधिक हो जाएंगे शिक्षक, परिषद ने शासन को भेजा पदों का ब्यौरा

  • प्राइमरी में खाली पदों से अधिक हो जाएंगे शिक्षक
  • परिषद ने शासन को भेजा पदों का ब्यौरा
  • गाजियाबाद व मेरठ में एक भी पद खाली नहीं
  • 20,065 सहायक अध्यापक अधिक होंगे
  • पदों का सृजन नहीं, नए पदों के सृजन की जरूरत
 
लखनऊ। प्राइमरी टीचरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होते ही स्कूलों में शिक्षकों की संख्या खाली पदों से भी ज्यादा हो जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद से यह जानकारी मिलने के बाद शासन में खलबली है। परिषद के मुताबिक मेरठ और गाजियाबाद जैसे कई जिलों के प्राइमरी स्कूलों में तो शिक्षक के एक भी पद खाली नहीं हैं। परिषद की चिट्ठी-पत्री के बाद शासन प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के फॉर्मूले पर नए सिरे से विचार करने में जुट गया है। दूसरे चरण में शिक्षा मित्रों के समायोजन पर भी नए सिरे से विचार हो रहा है ताकि तैनाती के बाद शिक्षकों को वेतन के लाले न पड़ें।

खबर साभार : अमर उजाला

सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने परिषद के सचिव संजय सिन्हा से प्राइमरी स्कूलों में सृजित पद के आधार पर तैनात और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा था। परिषद के सचिव ने शासन को 2011 तक स्वीकृत पद के आधार पर तैनात, रिक्त और चल रही भर्ती प्रक्रिया का पूरा ब्यौरा शासन को उपलब्ध कराया है। ब्यौरे में बताया गया है कि 10,000 बीटीसी अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया में 5,030 व पहले चरण में 58,464 शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किए जा चुके हैं। मौजूदा समय 15,000 बीटीसी पास अभ्यर्थियों, 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। दूसरे चरण में 92,000 शिक्षा मित्रों के समायोजन का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाना है। इन सभी भर्तियों को यदि जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 2,43,319 तक पहुंच जाती है और विभाग के पास मौजूदा समय खाली पदों की संख्या 2,23,254 बताई गई है। इस हिसाब से देखा जाए तो 20,065 सहायक अध्यापकों की तैनाती अधिक हो जाएगी।
 
  • प्राइमरी स्कूल 1,12,754
  • प्रधानाध्यापक के स्वीकृत पद  88,598
  • कार्यरत प्रधानाध्यापक  59,242
  • सहायक अध्यापक के स्वीकृत पद  3,00,671
  • कार्यरत सहायक अध्यापक  1,10,349
  • प्रधानाध्यापक के रिक्त पद  29,456
  • सहायक अध्यापक के रिक्त पद  1,50,322
खबर साभार : अमर उजाला
प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो चुका है। इसके मुताबिक प्राइमरी में 30 बच्चों पर एक और उच्च प्राइमरी में 35 पर एक शिक्षक का मानक तय किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को वर्ष 2011 की रिक्तियों के आधार पर पदों का ब्यौरा भेजा है। इसके आधार पर देखा जाए तो बेसिक शिक्षा परिषद को प्राइमरी में सहायक व प्रधानाध्यापक के पदों का नए सिरे से सृजन कराने की जरूरत है।


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
शिक्षामित्रों की तैनाती में अवरोध : प्राइमरी में खाली पदों से अधिक हो जाएंगे शिक्षक, परिषद ने शासन को भेजा पदों का ब्यौरा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:08 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.