2016 का टीईटी अक्तूबर में संभव, टीईटी-2015 का रिजल्ट 27 मार्च को घोषित होने के बाद इस संबंध में भेजा जाएगा प्रस्ताव
इलाहाबाद। मंगलवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2015
में जिसका पेपर खराब हो गया है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि 2016 की टीईटी अक्तूबर में संभावित है। टीईटी-2015 का रिजल्ट 27
मार्च को घोषित होने के बाद इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा। राष्ट्रीय
अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नियमों के अनुसार राज्य सरकारों को साल
में दो बार टीईटी करानी चाहिए। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड साल में दो
बार सीटीईटी कराता भी है। साल में कम से कम एक बार टीईटी कराना अनिवार्य
है। पर उत्तर प्रदेश में सत्र नियमित नहीं है। 2011 के टीईटी विवाद के
कारण 2012 में तो यूपी में टीईटी हुआ ही नहीं।
2016 का टीईटी अक्तूबर में संभव, टीईटी-2015 का रिजल्ट 27 मार्च को घोषित होने के बाद इस संबंध में भेजा जाएगा प्रस्ताव
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment