वर्ष 2022 के लिये राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु दिशा निर्देश / समय सारिणी के सम्बन्ध में

75 जनपदों से कुल 768 शिक्षकों ने कहा, हम श्रेष्ठ, मिले हमको राज्य पुरस्कार, जनपदवार आवेदनों की संख्या देखें


बेसिक शिक्षा विभाग के 75 जनपदों से कुल 768 शिक्षकों ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन किया है। इन शिक्षकों ने अपने सेवाकाल के दौरान सामाजिक व शिक्षा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का हवाला देते हुए पुरस्कार पाने की दावेदारी पेश की है।

जनपदीय चयन समिति इन शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कर, हर जनपद से इसमें से तीन शिक्षकों का नाम चुनकर संस्तुति के साथ शासन को भेजेगी। फिर राज्य स्तर से इनमें से चयनित किसी एक शिक्षक को राज्य अध्यापक का पुरस्कार मिलेगा । शैक्षिक सत्र 2022 के लिए 31 मई तक शिक्षकों से इस पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।



वर्ष 2022 के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार में हुए जनपदवार आवेदनों की संख्या देखें।

वर्ष 2022 के लिये राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु दिशा निर्देश / समय सारिणी के सम्बन्ध में 



वर्ष 2022 के लिये राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु दिशा निर्देश / समय सारिणी के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.