निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत "जनभागीदारी" कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में।

शिक्षा चौपाल लगाकर जी- 20 के प्रति करेंगे जागरूक

निपुण भारत मिशन में जनभागीदारी बढ़ाई जाएगी

बेसिक शिक्षा विभाग ने बनाया विस्तृत कार्यक्रम


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग अब शिक्षा चौपाल लगाकर जी-20 व निपुण भारत मिशन के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों को जागरूक करेगा। गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों व वालेंटियर के माध्यम से इसका आयोजन किया जाएगा। वहीं बच्चों को समर कैंप में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें विद्यालयों के साथ ही डायट भी शामिल किए जाएंगे।


विभाग निपुण भारत मिशन व अन्य योजनाओं में जनभागीदारी बढ़ाने के तहत विभिन्न कार्यक्रम करेगा। इसके तहत विभाग 15 जून तक निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य, डीबीटी आदि को लेकर अभिभावकों को जागरूक करने के लिए हर जिले में व्यक्तिगत संपर्क करेगा। इसमें शिक्षकों, एआरपी, एसआरजी व वालेंटियर्स के माध्यम से जनजागरूकता करेंगे। 


इसी क्रम में निपुण टास्क फोर्स की बैठक व समर कैंप का आयोजन होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जिला स्तर पर एनईपी व डिजिटल लर्निंग के संबंध में डायट व बीएसए को कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। इसमें शिक्षकों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया जाए। इसमें डीएलएड प्रशिक्षु व नवाचारी शिक्षक शामिल होंगे। इसी तरह मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 


जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में 15 जून तक आयोजित होंगे समर कैंप

लखनऊ : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एक से 15 जून तक आयोजित किये जा रहे जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप आयोजित होंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है। जनभागीदारी कार्यक्रम देश में हो रहे जी-20 सम्मेलनों के क्रम में केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने निर्देश पर किया जा रहा है

समर कैंप का आयोजन पूर्णतया स्वैच्छिक है। समर कैंप के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी भाषा और गणितीय दक्षता विकसित करने के लिए रोचक गतिविधियों के सत्र आयोजित किये जाएंगे। इसमें बच्चों को रोचक कहानियां सुनाई जाएंगी।

उन्हें रोचक गीतों का अभ्यास कराया जाएगा। मिट्टी के बर्तन व खिलौने तथा कठपुतली बनाने का अभ्यास भी समर कैंप की गतिविधियों में शामिल होगा। मधुबनी आर्ट, वाटर कलर पेंटिंग के अभ्यास के साथ बच्चों के सहयोग से नाटक के मंचन जैसी गतिविधियां भी इसमें शामिल होंगी। समर कैंप की अवधि रोजाना अधिकतम दो घंटों की होगी। समर कैंप की गतिविधियां सुबह सात से नौ बजे के बीच कराई जाएंगी।

जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला और ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकें भी होंगी। अधिकारियों और जिला समन्वयकों द्वारा एक से 15 जून की अवधि में अभिभावकों को जागरूक करने के लिए उनसे व्यक्तिगत संपर्क किया जाएगा।


निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत "जनभागीदारी" कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में।

अवगत कराना है कि देश में आयोजित हो रहे जी–20 सम्मेलन के क्रम में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार दिनांक 1 से 15 जून 2023 तक जनभागीदारी कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके अंतर्गत निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 तथा डिजिटल लर्निंग के क्षेत्र में विभाग द्वारा की जा रही पहल के संबंध में शिक्षकों, अभिभावकों, समुदाय, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया को जागरूक किए जाने हेतु निम्नलिखित गतिविधियां क्रियान्वित की जानी हैं।

1. समर कैंप का आयोजन। 

2. निपुण टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन।

3. गृह भ्रमण।

4. जनपद, मण्डल एवं राज्य स्तर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन।

5. आयोजित कार्यक्रमों का अभिलेखीकरण।



निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत "जनभागीदारी" कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:55 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.