लक्ष्मण मेला स्थल पर रसोइयों ने किया प्रदर्शन, शासन-प्रशासन द्वारा हो रही अनदेखी के खिलाफ किया प्रदर्शन, शासनादेश को संशोधित करने की मांग

  • शासनादेश को संशोधित करने की मांग
  • शासन-प्रशासन द्वारा हो रही अनदेखी
  • लक्ष्मण मेला स्थल पर रसोइयों ने किया प्रदर्शन

संयुक्त रसोइयां मोर्चा उप्र के तत्वाधान में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन लक्ष्मण मेला स्थल में आयोजित किया गया। संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश कुमार कश्यप ने रसोइयों को नियमित करने व नई नियुक्तियों पर रोक लगाने के साथ शासन द्वारा निर्गत शासनादेश को संशोधित करने की मांग की।

इस अवसर पर सरकार का ध्यान रसोइयों की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि उप्र शासन द्वारा शासनादेश में रसोइयां चयन संबंधी प्रकाशन व चयन में पाल्य अनिवार्यता जैसी दोष पूर्ण व्यवस्था होने के कारण पूरे प्रदेश में रसोइयों का खुला शोषण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व अध्यापक पुराने रसोइयों को से हटाकर अपने चहेतों को कार्य पर लगा रहे हैं।

वहीं मोर्चा सदस्य सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि रसोइयों का मानदेय प्रधान व अध्यापक के ज्वाइंट खाते में एकाउंट पेई चेक द्वारा होने से समय पर मानदेय नहीं मिलता। इसी क्रम में मोर्चा सदस्य संपदानंद मिश्र व रामकुमार गौतम ने रसोइया मानदेय दस माह से बढ़ाकर पूर्व की भांति ग्यारह माह करने के साथ ही ग्राम प्रधान व अध्यापक के खाते में न जाकर सीधे रसोइयों के खाते में देने की मांग की।

मदन सेन सिंह कलहंस ने स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा मिड डे मील की आपूर्ति पर रोक लगाने की मांग की। धरने में देश भर के अलग-अलग प्रांतों से आए रमाशंकर तिवारी, रामगोपाल, अर्जुन, नरेश, कमलेश, निर्मला, संगीता, अनीता, प्रेमा, रजनी, शकुंतला, रामदेवी, अर्चना, फूलमती, रुखसाना, चंद्रावती सहित कई रसोइए उपस्थित रहे।
खबर साभार :   दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
लक्ष्मण मेला स्थल पर रसोइयों ने किया प्रदर्शन, शासन-प्रशासन द्वारा हो रही अनदेखी के खिलाफ किया प्रदर्शन, शासनादेश को संशोधित करने की मांग Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.