स्कूलों में आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम पढ़ाने और पूर्वाभ्यास कराने का दिया सुझाव : बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सचिव प्राथमिक शिक्षा को पत्र भेजा
- स्कूलों में पढ़ाया जाए आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम
लखनऊ
(ब्यूरो)। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य नाहिद लारी खान ने सोमवार को
प्रमुख सचिव प्राथमिक शिक्षा को पत्र भेजकर आपदा प्रबंधन का पाठ्यक्रम शुरू
करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा, हर 15 दिनों में बच्चों को आपदा से
बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। साथ ही स्कूलों में बच्चों को आपात
समय में कक्षाओं से बाहर निकलने की योजना भी बताई जाएगी। बच्चों को यह भी
बताया जाए कि आपदा के समय बिलकुल शात रहें। उस समय किसी भी अफवाह पर
बिल्कुल ध्यान न दें। आयोग की सदस्य ने यह भी कहा कि आपदा से बचाव के लिए
जो भी निर्देश प्रत्येक जनपद के स्कूलों को दिए गए हैं उसकी प्रतियां आयोग
को भी तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं। भविष्य में भी आपदा से संबंधित किसी
भी प्रकार के निर्देश यदि जारी हों तो उसे भी आयोग को अवश्य उपलब्ध कराएं।
खबर साभार : अमर उजाला
- आपदा से बचने को स्कूलों में कराएं पूर्वाभ्यास
भूकंप के झटकों के मद्देनजर आपदा आने पर स्कूली बच्चों को
विद्यालय परिसर से सुरक्षित बाहर निकलने का तरीका बताने के लिए उन्हें
सुरक्षा पूर्वाभ्यास कराने का सुझाव दिया गया है। इस बारे में उत्तर
प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य नाहिद लारी खान ने सचिव
बेसिक शिक्षा को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि विद्यालयों के
प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की आपदा आने की
स्थिति में स्कूल से बाहर निकलने की योजना बना कर संबंधित जिलाधिकारी को
तीन दिन के अंदर उपलब्ध करायी जाए। पत्र में उन्होंने सुझाव दिया है कि
प्रत्येक विद्यालय में हर 15 दिन में आपदाओं से आत्मरक्षा और बचाव के लिए
सुरक्षा पूर्वाभ्यास कराया जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि दो दिन
की छुट्टी के बाद बुधवार को जब स्कूल खुलें तो उनमें विशेष सभा आयोजित कर
बच्चों को आपदा की स्थिति में बाहर निकलने की योजना के बारे में बताया जाए।
स्कूलों में आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम पढ़ाने और पूर्वाभ्यास कराने का दिया सुझाव : बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सचिव प्राथमिक शिक्षा को पत्र भेजा
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment