प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार स0अ0 भर्ती मामला : सात दिन में 1031 डीएड डिग्रीधारकों ने भरे फॉर्म
17 अप्रैल को दोबारा खोली गयी थी वैबसाइट
इलाहाबाद। प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों
की भर्ती के लिए सात दिन में 1031 डीएड स्पेशल एजुकेशन डिग्री धारकों ने
ऑनलाइन आवेदन किया है।
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल रखी गई है लेकिन
अभ्यर्थी 27 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। डीएड
स्पेशल एजुकेशन को शिक्षक भर्ती में शामिल करने के सुप्रीम कोर्ट के बाद
बेसिक शिक्षा परिषद ने 17 अप्रैल को डीएड वालों के लिए वेबसाइट खोली थी।
जिसके बाद 1031 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 50 विकलांग वर्ग के
हैं।
पहले 53 हजार ने भरे थे फॉर्म: 15 हजार अध्यापकों की भर्ती के लिए 5
मार्च तक प्रथम चरण में 53,133 टीईटी पास बीटीसी अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे
थे। आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए 6 से 10 मार्च तक वेबसाइट खोली जानी थी।
लेकिन डीएड का विवाद होने के कारण अभ्यर्थियों को संशोधन का मौका नहीं मिल
सका। अब एक से 7 मई की शाम 5 बजे तक त्रुटि सुधार का अवसर मिलेगा। इस
प्रकार आवेदकों की संख्या 54 हजार के पास हो गई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान
विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं के होने की गुंजाइश है क्योंकि उनकी मेरिट कम
है।
प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार स0अ0 भर्ती मामला : सात दिन में 1031 डीएड डिग्रीधारकों ने भरे फॉर्म
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:23 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment