मिड-डे मील के साथ नाश्ते का इंतजाम : परिषदीय स्कूलों के लगभग दो करोड़ बच्चों को मिड-डे मील के अलावा सुबह का नाश्ता सुलभ हो सकता है
- मिड-डे मील के साथ नाश्ते का इंतजाम
केंद्र ने राज्य सरकार की सुनी तो भूख से कुलबुलाते हुए पढ़ाई के बीच दोपहर के भोजन का बेसब्री से इंतजार करने वाले परिषदीय स्कूलों के लगभग दो करोड़ बच्चों को सुबह स्कूल पहुंचने पर नाश्ता सुलभ हो सकता है। राज्य सरकार ने मध्याह्न् भोजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए केंद्र सरकार को जो कार्ययोजना भेजी है, उसमें परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए मिड-डे मील के अलावा सुबह का नाश्ता दिए जाने की पेशकश की गई है।
किस पर कितना खर्च?
- बच्चों को पैक्ड बिस्कुट - 109.78 करोड़ रुपये
- दो जिलों में बच्चों को फ्लेवर्ड दूध - 15.64 करोड़
- खाने के लिए प्लेट - 36.59 करोड़ रुपये
- ब्लॉक के एक स्कूल में डाइनिंग हॉल - 20.6 करोड़
- ब्लॉक समन्वयकों की तैनाती - 12.44 करोड़
खबर साभार : दैनिक जागरण
मिड-डे मील के साथ नाश्ते का इंतजाम : परिषदीय स्कूलों के लगभग दो करोड़ बच्चों को मिड-डे मील के अलावा सुबह का नाश्ता सुलभ हो सकता है
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:05 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment