टीईटी-2014 के लिए कवायद शुरू : सीटी और एनटीटी बाहर,शासन ने सीटी और एनटीटी की पढ़ाई बंद होने से लिया निर्णय
इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-
2014 कराने की कवायद उत्तर प्रदेश सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शुरू
कर दी है। पहले टीईटी-2014 के लिए दिसंबर में ऑनलाइन आवेदन मांगने और
परीक्षा फरवरी-2015 में कराने की तैयारियां की गई थी। इसका प्रस्ताव भी
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को भेजा गया था लेकिन एनआइसी
के सर्वर व्यस्त रहने की वजह से अभी तक मंजूरी नहीं मिली। अब नये सिरे से
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में टीईटी कराने की तैयारियां
शुरू हो गई हैं।
टीईटी-2014 के लिए कवायद शुरू : सीटी और एनटीटी बाहर,शासन ने सीटी और एनटीटी की पढ़ाई बंद होने से लिया निर्णय
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment