शिक्षामित्रों को कल से बांटे जाएंगे सहायक अध्यापक के नियुक्ति पत्र
लखनऊ। प्रदेश में दूसरे बैच के 91 हजार शिक्षामित्र सहायक
अध्यापक बनने से अब सिर्फ एक कदम दूर हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में चल
रही काउंसलिंग शनिवार को पूरी हो गयी। लखनऊ सहित कुछ जिलों में भी जल्द
काउंसलिंग शुरू होगी लेकिन 50 से ज्यादा जिलों में काउंसलिंग पूरी हो चुकी
है और अब सोमवार को शिक्षामित्रों को नियुक्तिपत्र दिये जाएंगे, ताकि जल्द
ही उनकी ज्वाइनिंग करायी जा सके। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों के
द्वितीय बैच के समायोजन के लिए 30 अप्रैल तक की तिथि तय कर रखी है। इसे
जल्द पूरा होने के बाद फिर जिलों में विज्ञान व गणित के शिक्षकों की
नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी। शासन के सूत्रों का कहना है कि
विज्ञान व गणित के 29 हजार से ज्यादा शिक्षकों की चयन प्रक्रिया भी अंतिम
दौर में है और हाईकोर्ट की नियुक्ति पत्र जारी करने की रोक हटा लेने के बाद
अब जल्द ही उनके भी नियुक्तिपत्र जारी कर दिये जाएंगे। सूत्रों का कहना
है कि ब्लाक स्तर पर नियुक्ति पत्र तैयार कराकर भेजे जा रहे हैं और जनपद
मुख्यालय के करीब के ब्लाकों के शिक्षकों को बीएसए कार्यालय से ही
नियुक्तिपत्र जारी किये जाएंगे।
शिक्षामित्रों को कल से बांटे जाएंगे सहायक अध्यापक के नियुक्ति पत्र
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:54 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment