शिक्षामित्रों ने सचिव को गिनाईं समस्याएं : सचिव संजय सिन्हा ने सभी मांगों पर अतिशीघ्र उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
इलाहाबाद : बिना किसी
बाधा के शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन हो, उसके मद्देनजर
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सचिव
बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से मिला। नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष
गाजी इमाम आला ने बताया कि लखनऊ, सीतापुर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा,
मथुरा, आगरा, व अंबेडकरनगर में पद खाली न होने की बात कहकर विज्ञापन
प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई। इसके चलते समायोजन की प्रक्रिया धीमी पड़ सकती
है। बताया कि नगर क्षेत्र के शिक्षामित्रों की तैनाती नगर क्षेत्र में
करके जिनकी नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र में हुई है उन्हें जल्द वापस बुलाया
जाए। जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा प्रथम चरण के समायोजन में विकास खंड
चाका, बहादुरपुर, सोरांव, कौड़िहार द्वितीय, व नगर को पूर्णरूपेण बंद रखा
गया था। इसके चलते अनेक समायोजित शिक्षकों को 50-60 किलोमीटर दूर साधन
विहीन क्षेत्रों में जाना पड़ रहा है। सचिव संजय सिन्हा ने हर मांगों पर
अतिशीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान सुरेंद्र पांडेय,
मुकेश पटेल, सुनील तिवारी, जनार्दन पांडेय, नौशाद अहमद, सुभाष यादव, सनी
सरोज मौजूद रहे।
शिक्षामित्रों ने सचिव को गिनाईं समस्याएं : सचिव संजय सिन्हा ने सभी मांगों पर अतिशीघ्र उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment