हॉट एंड कुक्ड फूड का हिसाब नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ऐसे अधिकारियों के खिलाफ करेगा कार्रवाई
लखनऊ।
प्रदेश के कई जनपदों ने हॉट एंड कुक्ड फूड का हिसाब नहीं दिया है। इन्हें
इस योजना के संचालन के लिए पैसा नवंबर 2014 में ही दे दिया गया था। कई बार
इन जनपदों के अधिकारियों को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय चेतावनी
दे चुका है। इसके बावजूद इन लोगों ने हिसाब नहीं दिया। अब ऐसे अधिकारियों
के खिलाफ निदेशालय कार्रवाई करने जा रहा है।
आंगनबाड़ी
केंद्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों को हॉट एंड कुक्ड फूड दिया जाता
है। प्रदेश सरकार इसके लिए जनपदों को पैसा भी एडवांस देती है। मार्च में
वित्तीय वर्ष समाप्त हो गया है। सरकार ने सभी जिलों को हॉट एंड कुक्ड फूड
के मद में दिए गए पैसों का समायोजन देने के निर्देश दिए थे। कई जनपदों ने
तो अपने यहां के समायोजन के बिल प्रस्तुत कर दिए। लेकिन कई जनपदों ने अभी
तक बिल नहीं दिए हैं।
हिसाब न देने वाले
जनपदों के अधिकारियों के खिलाफ एक बार फिर पत्र लिखा गया है। इनमें चंदौली,
गोरखपुर, बस्ती, बदायूं, एटा, बांदा एवं बाराबंकी प्रमुख जिले शामिल हैं।
खास बात यह है कि कई बार चेतावनी जारी होने के बावजूद यह जनपद सोये हुए
हैं। अब बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय ऐसे लापरवाह जनपद के
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। हिसाब-किताब न देने को
वित्तीय अनियमितता मानते हुए निदेशालय कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
हॉट एंड कुक्ड फूड का हिसाब नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ऐसे अधिकारियों के खिलाफ करेगा कार्रवाई
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:31 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment