6 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों का स्कूलों में कैम्प लगा कर बनाया जाएगा आधार कार्ड
- अब स्कूलों में बनेंगे छात्रों के आधार कार्ड
लखनऊ: छात्रों के आधार कार्ड बनवाने के लिए स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने इस बारे में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसमें छह से 18 साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि अधिकारी अपने जिले के स्कूलों के परिषदीय, मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की लिस्ट 30 अप्रैल तक क्षेत्रीय समाज कल्याण कार्यालय को भेज दें। राज्य स्तर पर बेसिक शिक्षा निदेशक, जिला स्तर पर बीएसए और खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारी इस बारे में प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दें।
साभार : नवभारत
शासनादेश देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।
- बेसिक शिक्षा के स्कूलों में बनेंगे आधार कार्ड
राज्य मुख्यालय। बच्चों का आधार कार्ड अब स्कूलों के माध्यम से बनाया
जाएगा। 6 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों का आधार कार्ड स्कूलों में कैम्प
लगा कर बनाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक डीबी शर्मा ने सभी बीएसए
को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिले के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त और निजी
स्कूलों की सूची भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को 30 अप्रैल तक उपलब्ध
कराएं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुका है।
इससे मिड डे मील, छात्रवृत्ति समेत कई योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ाई जा
सकेगी।
6 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों का स्कूलों में कैम्प लगा कर बनाया जाएगा आधार कार्ड
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:20 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment