शैक्षिक प्रशासन में नवाचार पर मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार : एससीईआरटी ने प्रत्येक मंडल से मांगा एक बीएसए व बीईओ के नाम का प्रस्ताव
लखनऊ। पिछले साल की तर्ज पर इस वर्ष भी उन बेसिक शिक्षा
अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा जिन्होंने
शैक्षिक प्रशासन में नवाचार का प्रयोग किया हो। इस संबंध में राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक
(बेसिक) से नवाचार का प्रयोग करने वाले एक बीएसए व एक खंड शिक्षा अधिकारी
के नाम का प्रस्ताव मांगा है। इन प्रस्तावों में से चार बीएसए व आठ खंड
शिक्षा अधिकारियों की सूची शासन को भेजी जाएगी। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना
एवं प्रशासन विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष 2014 में शैक्षिक प्रशासन में
नवाचार का प्रयोग करने वाले जनपद व खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरस्कत किए
जाने की शुरुआत हुई थी। पिछले साल प्रदेश के 33 जनपद एवं खंड शिक्षा
अधिकारियों को न्यूपा की ओर से विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय
पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया था। यह सम्मान मानव संसाधन विकास
मंत्रालय की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने दिया था। अब पिछले साल की तर्ज
पर वर्ष 2015-16 में भी शैक्षिक प्रशासन में नवाचार का प्रयोग करने वाले
अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसलिए एससीईआरटी निदेशक डा.सर्वेंद्र
विक्रम बहादुर सिंह ने सभी एडी बेसिक से एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव भेजने
के निर्देश दिए हैं।
- इस वेबसाइट पर है पुरस्कार का प्रारूप
यह पुरस्कार
शैक्षिक प्रशासन में किए जा रहे नवाचार पर आधारित है। इसलिए नामित शिक्षा
अधिकारी द्वारा किए जा रहे नवाचार का नाम, उसकी आवश्यकता, प्रक्रिया तथा
परिणाम का उल्लेख साक्ष्य सहित नामांकन के प्रस्ताव के साथ भेजना होगा।
शैक्षिक प्रशासन में नवाचार पर राष्ट्रीय पुरस्कार के संबंध में प्रारूप
तथा अन्य जानकारियां न्यूपा की वेबसाइट www.nuepa.org पर
उपलब्ध कराई गई हैं।
शैक्षिक प्रशासन में नवाचार पर मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार : एससीईआरटी ने प्रत्येक मंडल से मांगा एक बीएसए व बीईओ के नाम का प्रस्ताव
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment