- 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
- 58 हजार स्नातक
शिक्षामित्रों स्थायी
शिक्षक बनाया जायेगा
लखनऊ : शिक्षकों की जबर्दस्त कमी से जूझ रहे बेसिक शिक्षा
परिषद के संचालित स्कूलों के लिए नया साल कुछ राहत लेकर आयेगा। 2013 में
परिषदीय स्कूलों को 1.3 लाख शिक्षक मिलेंगे। इनमें से 72,825 वे शिक्षक
होंगे जिनकी भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं दूरस्थ
शिक्षा विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 58 हजार स्नातक
शिक्षामित्रों का पहला बैच भी 2013 में ही अपनी ट्रेनिंग पूरी कर स्थायी
शिक्षक बनने की कतार में खड़ा होगा।
परिषदीय स्कूल लंबे समय से
शिक्षकों की किल्लत का सामना कर रहे हैं। स्कूलों में शिक्षकों के करीब सवा
दो लाख पद खाली हैं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित के
शिक्षकों की जबर्दस्त कमी है। नये साल में परिषदीय स्कूलों को समस्या से
कुछ निजात मिलेगी।प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों के 72,825 रिक्त पदों को
भरने के लिए जो मशक्कत पिछले साल से जारी है, वह नये साल में ही फलीभूत
होगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को विभाग ने पहले प्रशिक्षु शिक्षक के
तौर पर नियुक्त करने का फैसला किया है। जैसे-जैसे प्रशिक्षु शिक्षक
प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में छह माह का विशेष प्रशिक्षण पूरा करते जाएंगे,
वैसे-वैसे उन्हें स्थायी शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। फिलहाल परिषदीय
स्कूलों को 2013 के शैक्षिक सत्र से 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक उपलब्ध हो
जाएंगे।स्थायी शिक्षक बनाये जाने की मांग कर रहे स्नातक शिक्षामित्रों के
पहले बैच की मुराद भी नये साल में पूरी होगी। समाजवादी पार्टी ने अपने
चुनाव घोषणापत्र में कहा था कि दो वर्ष की ट्रेनिंग पूरी करने वाले
शिक्षामित्रों को सत्ता में आने पर वह स्थायी शिक्षक नियुक्त करेगी। बेसिक
शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी भी विस और विप में सरकार की ओर से यह
आश्वासन दे चुके हैं। 58 हजार स्नातक शिक्षामित्रों के पहले बैच की
दो
वर्षीय बीटीसी ट्रेनिंग जुलाई 2011 से शुरू हो चुकी है जो इस साल खत्म
होगी।
1 comment:
Merit list jinka 50000 k lagbhag h unka selection jila star par kaise hoga ?
Post a Comment