यूपी के 193 मॉडल स्कूलों में 1,351 पद : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 6 अप्रैल तक और फॉर्म भरने का मौका: 7 अप्रैल तक
यूपी के राज्य मॉडल स्कूल संगठन ने 1,351 टीजीटी नियुक्त करने के लिए
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किए हैं। ये नियुक्तियां राज्य में केंद्रीय
विद्यालय की तर्ज पर निर्मित 193 मॉडल स्कूलों में की जाएंगी।
उत्तर प्रदेश के राज्य मॉडल स्कूल संगठन ने 1,351 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
(टीजीटी) नियुक्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किए हैं। ये
नियुक्तियां राज्य में केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर निर्मित 193 मॉडल
स्कूलों में की जाएंगी।हर स्कूल में सात टीजीटी नियुक्त किए जाएंगे।
योग्यता :संबंधित विषय में बैचलर डिग्री हो। साथ में बीएड डिग्री या कोई
समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।आयु सीमा : 1 जनवरी 2015 को न्यूनतम 21 साल और
अधिकतम 40 साल।वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। साथ में 4,600 रुपये ग्रेड
पे मिलेगा।आवेदन शुल्क :500 रुपये। यूपी के एससी और एसटी आवेदकों के लिए
200 रु.।इसका भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या बैंक चालान से
करें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 6 अप्रैल तक और फॉर्म भरने का मौका: 7 अप्रैल
खबर साभार : हिन्दुस्तान
यूपी के 193 मॉडल स्कूलों में 1,351 पद : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 6 अप्रैल तक और फॉर्म भरने का मौका: 7 अप्रैल तक
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:57 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment