बीटीसी प्रशिक्षण 2013, सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2015 का परीक्षाफल घोषित

इलाहाबाद । बीटीसी प्रशिक्षण 2013, सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2015 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी-2013 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर स्क्रूटनी में मिले 3872 आवेदन पत्रों से 3821 के परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। 51 परीक्षार्थियों के अंकों में संशोधन किया गया है।

सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) प्रथम सेमेस्टर के 65 आवेदन पत्रों में 63 के परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं है, मात्र दो छात्रों केपरिणाम में बदलाव किया गया है। सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) द्वितीय सेमेस्टर में कुल 46 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया 42 उत्तीर्ण हुए दो के रिजल्ट अपूर्ण एवं दो फेल हो गए।

बीटीसी प्रशिक्षण 2013, सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2015 का परीक्षाफल घोषित Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:52 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.