बीटीसी की 9,750 सीटें और बढ़ेंगी, अब होंगी 25 हजार सीटें
- 195 निजी कॉलेजों को संबद्धता की सिफारिश
- इन कॉलेजों में बीटीसी की 50-50 सीटें होंगी
लखनऊ।
प्रदेश में बीटीसी कर शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर
है। राज्य स्तरीय समिति ने 195 और निजी कॉलेजों को संबद्धता की संस्तुति
की है। इन कॉलेजों में बीटीसी की 50-50 सीटें होंगी। निजी कॉलेजों में
9,750 सीटें बढ़ने से सूबे में बीटीसी की अब 25 हजार से अधिक सीटें होंगी।
राज्य
स्तरीय समिति की बैठक में कुल 360 कॉलेजों के प्रस्ताव रखे गए थे। लेकिन
195 कॉलेजों के अलावा कॉलेजों के कागजात पूरे नहीं पाए गए। कॉलेजों के
प्रबंधन से जल्द ही दस्तावेज पूरे करने को कहा गया है, ताकि अगली बैठक में
दोबारा प्रस्ताव रखे जा सकें। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी
स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। सरकारी कॉलेजों
यानी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 10,400 सीटें हैं। इसके
अलावा 110 निजी कॉलेजों को पूर्व में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) संबद्धता दे चुका है। राष्ट्रीय अध्यापक
शिक्षा परिषद से इस वर्ष 360 नए कॉलेजों को मान्यता मिली है। इन कॉलेजों
ने एससीईआरटी से संबद्धता के लिए आवेदन किया था। डायट प्राचार्यों से
स्थलीय जांच कराने के बाद कॉलेजों को संबद्धता देने का प्रस्ताव राज्य
स्तरीय समिति के समक्ष रखा गया। एससीईआरटी में लगातार चार दिनों तक चली
बैठक के बाद करीब 195 कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए पात्र पाया गया (साभार-:-अमर उजाला)
बीटीसी की 9,750 सीटें और बढ़ेंगी, अब होंगी 25 हजार सीटें
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
5:39 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment