परिषदीय स्कूलों में बनाये गये शौचालय निर्माण में धांधली, रिपोर्ट लिखाने के निर्देश


लखनऊ । सूबे के परिषदीय स्कूलों में बनाये गये शौचालयों में Rs करोड़ों के घोटाले की शिकायतों पर गंभीर बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौधरी ने कहा कि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिये गये हैं। चौधरी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत शौचालयों के निर्माण में हुए खुलासे के बाद कड़ा रुख अपनाया और Rs करोड़ों की अनियमितता पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि भले ही अनियमितता का मामला पूर्व के वर्षो का है, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। प्रदेश में शौचालयों के निर्माण पर Rs 21 करोड़ 19 लाख से अधिक के खर्च होने की बात शासन ने मानी है, लेकिन घोटाला कितने Rs करोड़ का है, इसके बारे में जांच के बाद ही पता चलेगा। बताया जाता है कि सबसे ज्यादा धांधली आगरा में की गयी है। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)

परिषदीय स्कूलों में बनाये गये शौचालय निर्माण में धांधली, रिपोर्ट लिखाने के निर्देश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 2:26 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.