मिड-डे-मील में अब 245 दिन खाना
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
- अब 31 मई तक बच्चों को दिया जाएगा भोजन
लखनऊ
(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों को मिड-डे-मील योजना
में अब साल में 234 दिन के स्थान पर 245 दिन खाना दिया जाएगा। केंद्रीय
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योजना के
तहत प्राइमरी स्कूल के 89 लाख तथा उच्च प्राइमरी के 34 लाख बच्चों को खाना
दिया जा रहा है। इस पर करीब 1265 करोड़ रुपये खर्च आएगा।
बेसिक
शिक्षा परिषद के स्कूलों और माध्यमिक शिक्षा परिषद के संबद्ध प्राइमरी
स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के तहत बच्चों को खाना देने की व्यवस्था है।
राज्य सरकार ने इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था।
प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की बैठक में बच्चों को 234 के दिन के स्थान पर 245
दिन खाना देने पर सहमति बनी है। पहले गर्मी की छुट्टी के दौरान 20 मई तक
खाना दिया जाता था, जो अब 31 मई तक दिया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय
ने प्रदेश में भोजन वितरण व्यवस्था की निगरानी को आईवीआरएस की सराहना की
है और कहा कि इसे मॉडल मानते हुए पूरे देश में लागू किया जाएगा।
(साभार-:-अमर उजाला)
मिड-डे-मील में अब 245 दिन खाना
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
5:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment