आज से चलेगा बच्चों के दाखिले का अभियान
- शिक्षक घर-घर जाकर बताएंगे शिक्षा का महत्व
- 31 मई तक चलेगा ‘स्कूल चलो’ अभियान
- लगाया जाएगा नामांकन मेला
- क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे सहयोग
लखनऊ।
सूबे में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के साथ ही 6 से 14 वर्ष के
बच्चों को सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा पाने का कानूनी हक हासिल हो
गया। इसके तहत इस आयु वर्ग के बच्चों को चिह्नित करने और उन्हें स्कूलों
में दाखिला दिलाने के लिए सोमवार से अभियान चलाया जाएगा, जो 31 मई तक
चलेगा। ‘स्कूल चलो’ के नाम से शुरू होने वाले इस अभियान में शिक्षक बच्चों
के घर जाएंगे और उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताएंगे। इसमें
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उन्हें सहयोग करेंगे।
प्रदेश में करीब 15 फीसदी बच्चे नाम
लिखाने के बाद स्कूल जाना बंद कर देते हैं। तो मजदूरी व खेती-किसानी का काम
करने वाले लोग भी अपने बच्चों को स्कूल भेजना पसंद नहीं करते हैं। सर्व
शिक्षा अभियान के तहत ऐसे लोगों को प्रेरित करने के लिए स्कूल चलो अभियान
चलाया जाता है। इसके तहत इन्हें स्कूल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे
में जानकारी दी जाती है ताकि ये अपने बच्चों को स्कूल भेंजे। अब लड़कियों,
अल्पसंख्यक व आरक्षित वर्ग के बच्चों को प्रवेश देने के लिए विशेष प्रयास
किए जाएंगे। (साभार-:-अमर उजाला)
आज से चलेगा बच्चों के दाखिले का अभियान
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
5:34 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment