यूपीटीईटी के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
- बेसिक शिक्षा विभाग ऑनलाइन आवेदन में एनआईसी से लेगा मदद
- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जून में कराने की कवायद
- प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ तय
लखनऊ : शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों
की भर्ती के लिए अनिवार्य की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। टीईटी के आयोजन को लेकर शुक्रवार को
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय
हुआ।
टीईटी का आयोजन जून में कराने की कवायद चल रही है। शासन की इच्छा है कि
टीईटी का आयोजन जून के दूसरे हफ्ते में कराकर उसका परीक्षा परिणाम भी जून
के अंत तक घोषित कर दिया जाए। 13 नवंबर 2011 को जब प्रदेश में पहली बार
टीईटी आयोजित हुई थी, उसमें ऑनलाइन आवेदन नहीं आमंत्रित किये गए थे। बाद
में बीटीसी 2012 में चयन और शिक्षकों के 72,825 पदों पर भर्ती के लिए
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पारदर्शिता
को देखते हुए इसे टीईटी में भी लागू करने का फैसला किया गया है। टीईटी में
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) से
तकनीकी सहयोग लिया जाएगा। (साभार-:-दैनिक जागरण)
यूपीटीईटी के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
2:45 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment