शिक्षा की गुणवत्ता पर होगी चर्चा, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

लखनऊ (डीएनएन)। पिछले वर्ष नए शैक्षिक सत्र में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे के शिक्षकों को पत्र लिखकर शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देने और बच्चों का नामांकन प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध किया था। अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा के लिए 23 व 24 अप्रैल को एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बेसिक, माध्यमिक शिक्षा निदेशकों व एससीईआरटी के निदेशक को आदेश जारी कर दिए हैं। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक नियोजन एवं प्रशासन विषयक कार्यशाला के उद्घाटन में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविालय नई दिल्ली के सहयोग से होने वाली इस कार्यशाला में बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्री, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, जिला विालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों के अलवा 50 प्रतिशत खंड शिक्षा अधिकारियों को भी चर्चा में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। (साभार-:-डेली न्यूज एक्टिविस्ट)

शिक्षा की गुणवत्ता पर होगी चर्चा, मुख्यमंत्री होंगे शामिल Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:13 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.