अब मिड डे मील में डिब्बा बंद खाना परोसने का सुझाव : संसदीय समिति की सिफारिश


नई दिल्ली। स्कूली बच्चों को दोपहर में परोसे जाने वाले खाने को लेकर शिकायतों को संसद की एक समिति ने गंभीरता से लिया है और खुले खाने की बजाय डिब्बा बंद फूड परोसने की सिफारिश की है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य आस्कर फर्नांडीज की अध्यक्षता वाली मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संबंधित समिति ने मंत्रालय से कहा है कि बच्चों को डिब्बा बंद पोषक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की संभावनाओं को तलाशें।
 
समिति ने कहा है कि यह सुनिश्चित हो कि डिब्बा बंद फूड योजना की शर्तों और मानकों के अनुरूप हो।
समिति का कहना है कि यहां तक की देश की राजधानी दिल्ली में ही मिड डे मील मानकों के अनुरूप नहीं दिया जा रहा है तो देश के दूर दराज इलाकों में इस योजना के तहत परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की क्या गुणवत्ता होगी इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
समिति ने सबसे अधिक चिंता इस बात पर जताई है कि देश में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं जहां शिक्षा के अधिकार कानून के तहत रसोई स्टोर के निर्माण सहित आवश्यक बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं हैं। 


अब मिड डे मील में डिब्बा बंद खाना परोसने का सुझाव : संसदीय समिति की सिफारिश Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 3:50 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.