'स्कूल चलो अभियान' के संबंध में राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के भ्रमण हेतु अधिकारीवार जनपदों का आवंटन

  • सभी अधिकारी 16 से 22 अप्रैल की अवधि में आवंटित जनपद में एक दिन का भ्रमण करेगें और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेगें।  
    लखनऊ : ‘स्कूल चलो अभियान’ की जांच के लिए जांच टीम गठित की गई है। सभी शिक्षा अधिकारियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह जांच के बाद 25 अप्रैल को सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक को जांच आख्या प्रस्तुत करेंगे। उन्नाव जिले के लिए उप शिक्षा निदेशक आभा मिश्र, लखीमपुर खीरी जिले के लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) महेंद्र सिंह राणा, राय बरेली के लिए शिक्षा निदेशालय से मनोज द्विवेदी, लखनऊ जिले के लिए संयुक्त सहायक शिक्षा निदेशक शकुंतला देवी यादव, सीतापुर जिले के लिए उप शिक्षा निदेशक संस्कृत शिक्षा निदेशालय प्रदीप सिंह और हरदोई के लिए अपर परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान डॉ. मीना शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। (साभार-:-दैनिक जागरण)






  • समीक्षा के बिन्दु :-




    • 'स्कूल चलो अभियान' का आदेश व समय सारिणी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |


      'स्कूल चलो अभियान' के संबंध में राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के भ्रमण हेतु अधिकारीवार जनपदों का आवंटन Reviewed by Brijesh Shrivastava on 11:27 PM Rating: 5

      No comments:

      Contact Form

      Name

      Email *

      Message *

      Powered by Blogger.