बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के लिए कनवर्जन कॉस्ट बढ़ी
- मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक अमृता सोनी ने जारी किया आदेश
- बढ़ी हुई कनवर्जन कॉस्ट एक जुलाई से दी जाएगी
- प्राइमरी स्कूलों में कनवर्जन कॉस्ट 3.11 से बढ़ाकर 3.34 रुपये प्रति बच्चा की गई
- उच्च प्राथमिक स्कूलों में कनवर्जन कॉस्ट 4.65 से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति बच्चा की गई
लखनऊ(ब्यूरो)।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील
योजना के लिए कनवर्जन कॉस्ट बढ़ा दी गई है। इस संबंध में मध्याह्न भोजन
प्राधिकरण की निदेशक अमृता सोनी ने आदेश जारी कर दिया है। बढ़ी कनवर्जन कॉस्ट एक जुलाई से दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा
परिषद से संचालित स्कूलों में मिड-डे-मील की व्यवस्था है। इस योजना के तहत
राशन मुफ्त में मिलता है। लेकिन खाना पकाने के लिए प्रति बच्चा कनवर्जन कॉस्ट दी जाती है। प्राइमरी स्कूलों में कनवर्जन कॉस्ट 3.11 से बढ़ाकर
3.34 रुपये प्रति बच्चा कर दी गई है। इसमें 2.51 रुपये केंद्रांश व 83 पैसे
राज्यांश होगा। उच्च प्राथमिक स्कूलों में कनवर्जन कॉस्ट 4.65 से बढ़ाकर 5
रुपये प्रति बच्चा कर दी गई है। इसमें 3.75 केंद्रांश और 1.25 रुपये
राज्यांश होगा। इस योजना का लाभ 1,16,107 प्राइमरी स्कूल के 1,42,55,482
बच्चों को तथा 53,499 उच्च प्राथमिक स्कूल के 60,87,620 बच्चों को मिल रहा
है।(साभार-:-अमर उजाला)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के लिए कनवर्जन कॉस्ट बढ़ी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment