कक्षा एक के लायक नहीं 5वीं के छात्र : इलाहबाद हाईकोर्ट
- हाईकोर्ट ने सूबे की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पर की टिप्पणी
- टीईटी पर बहस मंगलवार को पूरी नहीं हो सकी
- बुधवार को भी इस पर बहस होगी
इलाहाबाद।
सूबे की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि
सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पांचवीं के छात्र कक्षा एक का टेस्ट पास
करने लायक भी नहीं हैं। सर्वे बताते हैं कि पांचवीं पास 33 फीसदी छात्र
कक्षा एक के टेस्ट में फेल हो गए। यह प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा का हाल
बताने के लिए काफी है। सहायक अध्यापक भर्ती में टीईटी की अनिवार्यता को
लेकर फुल बेंच में चल रही बहस मंगलवार को पूरी नहीं हो सकी। बुधवार को भी
इस पर बहस होगी।
शिवकुमार शर्मा और
प्रीतपाल सिंह आदि याचियों की ओर से बहस की गई। याचियों ने प्रभाकर सिंह
केस में खंडपीठ द्वारा बीएड डिग्री धारकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त
रखने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि एनसीटीई के नोटीफिकेशन के मद्देनजर
खंडपीठ का फैसला सही है। नोटीफिकेशन में स्पष्ट है कि बीएड अभ्यर्थियों को
बिना टीईटी के भी सहायक अध्यापक बनाया जा सकता है। यदि टीईटी न्यूनतम
अपरिहार्य योग्यता है तो फिर केंद्र सरकार ने बीएड अभ्यर्थियों के मामले
में किस नियम में छूट दी है। याचियों का कहना था कि प्रदेश में पांच लाख 44
हजार 726 सहायक अध्यापकों के पद वर्ष 2010 में रिक्त थे। इनमें से अभी भी
दो लाख 58 हजार 239 पद रिक्त हैं। हर साल 12000 के करीब अध्यापक रिटायर
होते हैं। इसके बाद सरकार की नीतियों के चलते शिक्षा का अधिकार अधिनियम
लागू नहीं हो पा रहा है। कहा गया कि स्नातक के साथ बीएड डिग्री रखने वालों
की योग्यता अधिक होती है। उनके लिए टीईटी अनिवार्य है, जबकि सरकार शिक्षा
मित्रों को बिना टीईटी उत्तीर्ण किए सहायक अध्यापक बनाने की तैयारी में है।
एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए प्रशिक्षण
देने का कार्य जारी है। पूर्णपीठ के समक्ष बीएड अभ्यर्थियों के टीईटी की
अनिवार्यता के प्रश्न पर निर्णय देने के साथ ही यह भी प्रश्न है कि क्या
एनसीटीई द्वारा निर्धारित की गई न्यूनतम योग्यता शिक्षा का अधिकार अधिनियम
2009 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार ही है। याचिका पर बुधवार को भी बहस
होगी। (साभार-:-अमर उजाला)
कक्षा एक के लायक नहीं 5वीं के छात्र : इलाहबाद हाईकोर्ट
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:18 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment