- अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन
- शासन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से माँगा प्रस्ताव
- जून में जारी हो सकती है तबादला सूची
-
ग्रामीण क्षेत्र में पांच साल की सेवा पूरी करने वाले होंगे पात्र
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत पुरुष शिक्षक भी महिला
शिक्षिकाओं के समान अब मनचाहे जिलों में तबादला पा सकेंगे। उन्हीं पुरुष
शिक्षकों को अंतरजनपदीय स्थानांतरित किया जाएगा जो तैनाती नियमावली के
मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में पांच साल की सेवा पूरी कर चुके होंगे।
अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। स्थानांतरण सूची भी
ऑनलाइन ही जारी की जाएगी। आवेदन मई में लेकर तबादला सूची जून में जारी
करने का विचार है। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर
सहमति बन गई है। शासन ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से इस संबंध में
स्थानांतरण नीति के तहत प्रस्ताव मांगा है।
राज्य सरकार ने पिछले वर्ष
केवल महिला शिक्षिकाओं का ही अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया था। इसके लिए
जिलेवार ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं का स्थानांतरण
होने के बाद से ही पुरुष शिक्षक भी अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग कर रहे
हैं। राज्य सरकार की तबादला नीति जारी हो गई है। इसके आधार पर विभागों को
भी तबादला करना है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि जरूरतमंद पुरुष
शिक्षकों को भी उनके गृह जिले में तैनाती दे दी जाए। (साभार-:-अमर उजाला)
No comments:
Post a Comment