बीटीसी प्रशिक्षण प्रवेश 2014 के आवेदन के लिए अभी करना होगा इंतजार, एनआईसी ने मांगा सॉफ्टवेयर के लिए कम से कम 15 दिन दिन का समय
- बीटीसी आवेदन के लिए अभी करना होगा इंतजार
लखनऊ
(ब्यूरो)। बीटीसी में दाखिले के लिए आवेदन को अभी इंतजार करना होगा। नेशनल
इनफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) ने यह साफ कर दिया है कि बीटीसी आवेदन के लिए
साफ्टवेयर तैयार करना होगा। इसमें कम से कम 15 दिन का समय लग जाएगा। इसलिए
जब तक साफ्टवेयर तैयार नहीं जाता है, तब तक ऑनलाइन आवेदन ले पाना संभव नहीं
है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी और एनआईसी अधिकारियों की शुक्रवार को
हुई बैठक में यह बात सामने आई है। इसलिए बीटीसी दाखिले के लिए आवेदन करने
के लिए इंतजार करना होगा। जानकारों की माने तो माह के अंत तक आवेदन लेने की
प्रक्रिया शुरू हो सकती है। गौरतलब है कि शासनादेश में यह स्पष्ट कहा गया
है कि दो दिन के अंदर विज्ञापन और सात दिन के अंदर आवेदन लेने की प्रक्रिया
शुरू हो जाएगी।
साभार : अमर उजाला |
बीटीसी प्रशिक्षण प्रवेश 2014 के आवेदन के लिए अभी करना होगा इंतजार, एनआईसी ने मांगा सॉफ्टवेयर के लिए कम से कम 15 दिन दिन का समय
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:32 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment