बीटीसी-2012 बैच चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, कई अन्य बैच का भी परीक्षाफल भी घोषित
- बीटीसी-2012 बैच चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित
- उर्दू बीटीसी 2006, बीटीसी 2000 बैच, उर्दू बीटीसी 2006 विशेष प्रशिक्षण,
- अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ सेमेसटर तथा
- बीटीसी 2011 बैव एवं विशिष्ट बीटीसी 2004 का परीक्षाफल भी घोषित
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2012 के चतुर्थ सेमेस्टर कई परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिए हैं। चतुर्थ सेमेस्टर में कोई भी छात्र-छात्र अनुत्तीर्ण नहीं हुआ है। बड़ी संख्या में युवाओं का परिणाम अपूर्ण जरूर है। बीटीसी बैच 2012 चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 11799 छात्र-छात्रएं पंजीकृत थे और सभी परीक्षा में शामिल भी हुए। इसमें से 10163 उत्तीर्ण हैं एवं 1636 का परिणाम रोका गया है।
इसमें प्रदेश के आगरा, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुले नगर, रामपुर, बिजनौर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरेया, इटावा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, इलाहाबाद, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, झांसी, ललितपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, बलिया, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सुलतानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, बांदा एवं महोबा का परिणाम घोषित हुआ है।
उर्दू बीटीसी बैच 2006 विशेष प्रशिक्षण प्रमाणपत्र में आजमगढ़ जनपद का, बीटीसी बैच 2000 प्रथम वर्ष में फैजाबाद जनपद का परिणाम घोषित हुआ है। ऐसे ही उर्दू बीटीसी बैच 2006 विशेष प्रशिक्षण प्रथम एवं द्वितीय, अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का पत्रचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम प्रथम चरण द्वितीय सेमेस्टर तृतीय सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी हुआ है। बीटीसी बैच 2011 चतुर्थ सेमेस्टर आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, मेरठ, लखनऊ, प्रतापगढ़, कुशीनगर, चित्रकूट के 222 अभ्यर्थियों में से 151 उत्तीर्ण, 21 अनुत्तीर्ण व 50 अपूर्ण हैं, बीटीसी 2004 आगरा, मथुरा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फरुखाबाद, औरेया, इटावा, मेरठ, गाजियाबाद (हापुड़), गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, लखनऊ, उन्नाव, इलाहाबाद, फतेहपुर, झांसी, ललितपुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, सुल्तानपुर, चित्रकूट, बांदा एवं महोबा के 76 अभ्यर्थियों में से 72 उत्तीर्ण व चार का परिणाम अपूर्ण है।
साभार : जागरण |
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बुधवार को बीटीसी-2012 बैच चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। बीटीसी 2012 में शामिल 11799 परीक्षार्थियों में 10163 पास हुए। सचिव की ओर से इलाहाबाद सहित 42 जिलों का परिणाम घोषित किया गया है। इसके साथ उर्दू बीटीसी 2006, बीटीसी 2000 बैच, उर्दू बीटीसी 2006 विशेष प्रशिक्षण, अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ सेमेसटर तथा बीटीसी 2011 बैव एवं विशिष्ट बीटीसी 2004 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी-2012 बैच चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, कई अन्य बैच का भी परीक्षाफल भी घोषित
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment