परिषदीय स्कूली बच्चों के लिए मुफ्त बैग-बर्तन का ऐलान, अखिलेश सरकार ने किया प्राथमिक शिक्षा के लिए 2400 करोड़ का बजट पास

  • स्कूली बच्चों को बैग-बर्तन मुफ्त
  • प्राथमिक शिक्षा को 2400 करोड़ अतिरिक्त फंड
  • 50 करोड़ में स्कूल बैग देगी यूपी सरकार,
  • प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग
  • शिक्षकों और शिक्षा मित्रों के वेतन के लिए 23 अरब रुपये
  • ‘हम और हमारा स्वास्थ्य’ पुस्तिका के लिए दो करोड़ रुपये 
  • थाली, चम्मच और गिलास खरीदने के लिए 50 करोड़ 

प्राथमिक शिक्षा
मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा योजना के तहत गैर शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ले रहे कमजोर वर्ग के 8वीं तक के बच्चों की शिक्षा पर होने वाले खर्च के लिए 70 लाख 85 हजार रुपये और।
सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों और शिक्षा मित्रों के वेतन के लिए 23 अरब रुपये।
मिड-डे मील के तहत थाली, चम्मच और गिलास खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये।
प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल बैग देने के लिए 50 करोड़ रुपये।
परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में ‘हम और हमारा स्वास्थ्य’ पुस्तिका के लिए दो करोड़ रुपये।
लखनऊ। स्कूली बच्चों को अब दोपहर के खाने के लिए घर से बर्तन नहीं लाना होगा। स्टील की खानेदार थाली, एक चम्मच व एक गिलास के अलावा स्कूली बैग भी सरकार उन्हें मुफ्त देगी। बजट में इन घोषणाओं के लिए पैसे का बंदोबस्त किया गया है। 
  • काम के साथ ही प्रचार पर पूरा ध्यान
सरकार ने न सिर्फ नई योजनाओं की घोषणाएं की बल्कि उसके प्रचार-प्रसार का भी पूरा बंदोबस्त किया है। सरकार ने सूचना विभाग को 150 करोड़ रुपये अनुपूरक से देने का प्रस्ताव किया है। यह मुख्य बजट से मिली रकम के अलावा है। सरकार ने इसके साथ अपनी योजनाओं के फीडबैक का हाईटेक सिस्टम बनाने का फैसला किया है। मेगा कॉल सेंटर की भी स्थापना होगी।






    परिषदीय स्कूली बच्चों के लिए मुफ्त बैग-बर्तन का ऐलान, अखिलेश सरकार ने किया प्राथमिक शिक्षा के लिए 2400 करोड़ का बजट पास Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:24 AM Rating: 5

    No comments:

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    Powered by Blogger.