जूनियर स्कूलों के लिए भी शिक्षकों के 2907 नये पदों का सृजन : हर प्राइमरी स्कूल में दो और जूनियर में तीन अध्यापकों के पद सृजित
राज्य मुख्यालय। प्रदेश सरकार ने सरकारी जूनियर स्कूलों के
लिए भी शिक्षकों के 2907 पदों का सृजन किया है। सबसे ज्यादा पद आगरा में
हैं, जहां 339 पद दिए गए हैं। जूनियर स्कूलों में केवल विज्ञान व गणित विषय
में 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाने का नियम है। बाकी पद पदोन्नति के
आधार पर भरे जाते हैं।
सरकार ने पिछले दिनों प्राइमरी स्कूलों के लिए 19,945 सहायक अध्यापकों के पदों का सृजन किया है। इसी के साथ 2011-12 में मंजूर नए 969 जूनियर स्कूलों के लिए 2907 सहायक अध्यापकों के पदों का सृजन कर जिलावार आवंटन भी जारी कर दिया गया। ये पद अपरिहार्य स्थिति में ही चरणबद्ध तरीके से भरे जाएंगे। हर प्राइमरी स्कूल में दो और जूनियर में तीन अध्यापकों के पद सृजित होते हैं।
सरकार ने पिछले दिनों प्राइमरी स्कूलों के लिए 19,945 सहायक अध्यापकों के पदों का सृजन किया है। इसी के साथ 2011-12 में मंजूर नए 969 जूनियर स्कूलों के लिए 2907 सहायक अध्यापकों के पदों का सृजन कर जिलावार आवंटन भी जारी कर दिया गया। ये पद अपरिहार्य स्थिति में ही चरणबद्ध तरीके से भरे जाएंगे। हर प्राइमरी स्कूल में दो और जूनियर में तीन अध्यापकों के पद सृजित होते हैं।
जूनियर स्कूल में एक गणित या विज्ञान का शिक्षक होना अनिवार्य है। लिहाजा इसके 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाते हैं।
जूनियर स्कूलों के लिए भी शिक्षकों के 2907 नये पदों का सृजन : हर प्राइमरी स्कूल में दो और जूनियर में तीन अध्यापकों के पद सृजित
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment