मुफ्त बांटी गई किताबों की जांच करेंगे डीएम : तीन-तीन नमूने लेकर भेजेंगे राज्य परियोजना निदेशालय को
लखनऊ
(ब्यूरो)। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बांटी जाने वाली मुफ्त किताबों
की घटिया छपाई कर की जाने वाली धांधली को रोकने के लिए जिलाधिकारी रैंडम
जांच करेंगे। जिलाधिकारी किताबों के तीन-तीन नमूने लेकर सर्व शिक्षा अभियान
के राज्य परियोजना निदेशालय को भेजेंगे। इसे परियोजना निदेशालय में डबल
लॉक में रखवाया जाएगा। इस बाबत शासन ने डीएम को निर्देश जारी किए हैं।
बेसिक
शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के संबद्ध
प्राइमरी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर साल करीब ढाई करोड़ बच्चों
को मुफ्त किताबें बांटता है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा को
विभाग की कमान अभी हाल ही में मिली है। उनके आने से पहले किताबों की छपाई
से लेकर ठेके तक का काम हो चुका था। स्कूलों में किताबों की बंटाई का काम
अंतिम चरण में चल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग अभी तक किताबों की जांच का
काम बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कराता था।
मुफ्त बांटी गई किताबों की जांच करेंगे डीएम : तीन-तीन नमूने लेकर भेजेंगे राज्य परियोजना निदेशालय को
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment