शिक्षा विभाग में पदोन्नति में आरक्षण और परिणामी ज्येष्ठता का लाभ पाने वालों को पदानवत करने की तैयारी , निर्धारित प्रारूप पर सूची मांगी गई
- शिक्षा विभाग में डिमोशन को मांगे गए नाम और सूची
लखनऊ
(ब्यूरो)। शिक्षा विभाग में आरक्षण का लाभ पाकर पदोन्नति पाने वालों को
पदानवत करने की तैयारी शुरू हो गई है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद ने
जिलों के अधिकारियों से पदोन्नति में आरक्षण और परिणामी ज्येष्ठता का लाभ
पाकर 28 अप्रैल 2012 से पहले और 15 नवंबर 1997 के बाद पदोन्नति पाने वालों
की सूचना मांगी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने ऐसे
कर्मचारियों व अधिकारियों की सूची निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के
लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है।
>> परिषद सचिव का तत्संबंधी पत्र पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें!
>> परिषद सचिव का तत्संबंधी पत्र पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें!
बीएसए से कहा गया है कि निर्धारित प्रारूप पर तत्काल सूची उपलब्ध करा दी जाए ताकि डिमोशन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा रमेश ने मंडलीाय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची निर्धारित प्रारूप पर 31 अगस्त तक फैक्स व ईमेल से इलाहाबाद कार्यालय को उपलब्ध करा दी जाए। विभागीय जानकारों की मानें तो शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के साथ एसोसिएट डीआईओएस स्तर के कुछ अधिकारी इसके दायरे में आ रहे हैं।
खबर साभार : अमर उजाला
शिक्षा विभाग में पदोन्नति में आरक्षण और परिणामी ज्येष्ठता का लाभ पाने वालों को पदानवत करने की तैयारी , निर्धारित प्रारूप पर सूची मांगी गई
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:11 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment