शिक्षक मनचाहे ब्लाक में ले सकेंगे तैनाती : विकलांग, विधवा व गंभीर रूप से बीमार अध्यापक को दी जाएगी वरीयता, सामान्य दशा में ज्येष्ठता को ही माना जाएगा आधार
लखनऊ (एसएनबी)। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक सत्र 2015-16
में अब जनपद के अंतर्गत अपने किसी भी मनचाहे ब्लाक में तबादला ले सकेंगे।
यह बात गत दिनों बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधारी ने शिक्षकों की
सुविधा में कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षक मनोयोग से पढ़ाएं, इसके लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से अध्यापकों के स्थानान्तरण की नीति प्रख्यापित की गयी है। नीति के अनुसार जो अध्यापक अपने इच्छित विकासखण्ड में स्थानान्तरण चाहते हैं, उन्हें उस विकासखण्ड में स्थित तीन विद्यालयों को विकल्प के रूप में देना होगा। इस संबंध में एक ही विद्यालय में स्थानान्तरण के लिए कई आवेदक होने पर विकलांग, विधवा व गंभीर रूप से बीमार अध्यापक को वरीयता दी जाएगी तथा सामान्य दशा में ज्येष्ठता को ही आधार माना जाएगा।
शिक्षक मनचाहे ब्लाक में ले सकेंगे तैनाती : विकलांग, विधवा व गंभीर रूप से बीमार अध्यापक को दी जाएगी वरीयता, सामान्य दशा में ज्येष्ठता को ही माना जाएगा आधार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:07 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment