हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी बीएसए और डीआईओएस को दिये 25-25 स्कूल के निरीक्षण के आदेश
लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने
मंत्रियों, जजों और अफसरों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ने
संबंधी हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षकों व
बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हर माह कम से कम 20 से
25 स्कूलों का निरीक्षण करें। इसके बाद वे निदेशालय के माध्यम से शासन को
जांच रिपोर्ट भेजें। मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
दौरान यह निर्देश दिए।
उन्होंने जिलाधिकारी
एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरीक्षण की व्यवस्था
सुनिश्चित कराएं। हर माह विद्यालयों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया
जाएगा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों
में दो सेमेस्टरों के साथ छमाही व वार्षिक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए
ताकि छात्रों की परफार्मेंस की जानकारी हो सके। प्राथमिक विद्यालयों के
बच्चों की स्कूल डायरी में छात्रों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
खबर साभार : अमर उजाला
हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सभी बीएसए और डीआईओएस को दिये 25-25 स्कूल के निरीक्षण के आदेश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:50 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment