बेसिक स्कूलों में भी लागू होगी ग्रेडिंग : अब सतत मूल्यांकन पद्धति, सत्र परीक्षा सितंबर व जनवरी में
इलाहाबाद : सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तरह बेसिक शिक्षा विभाग के
स्कूलों के बच्चों को भी अंक के स्थान पर ग्रेड दिया जाएगा। बेसिक स्कूलों
में परीक्षा पैटर्न अब बदलने जा रहा है। लिखित परीक्षा के साथ बच्चे सीधे
शिक्षकों के सवालों का जवाब दे सकेंगे। बच्चों से लिखित में कम और मौखिक
रूप में अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे। बच्चों की असल स्थिति शिक्षक जान सकेंगे।
नए पैटर्न के मुताबिक कक्षा चार तक मौखिक परीक्षा ली जाएगी। कक्षा पांच के बाद पूरी तरह से लिखित परीक्षा होगी। बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए सत्र परीक्षा शुरू करने जा रहा है, ताकि धीरे-धीरे बेसिक स्कूलों में सतत परीक्षा मूल्यांकन पद्धति लागू की जा सके। पेपर जिलास्तरीय कमेटी तय करेगी। स्कूलों में सितंबर और जनवरी में सत्र परीक्षा होगी। साथ में अर्धवार्षिक परीक्षा भी होगी। कक्षा एक में 70 फीसद प्रश्न मौखिक और तीस फीसद प्रश्न लिखित में पूछे जाएंगे। कक्षा दो में 50-50 फीसद इसका अनुपात होगा। कक्षा तीन में तीस फीसद मौखिक और 70 फीसद लिखित परीक्षा के प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा पांच में इसको पूरी तरह से लिखित रूप में कर दिया जाएगा। बच्चों को अंक की जगह ग्रेड दिया जाएगा। बीएसए राजकुमार के मुताबिक सतत मूल्यांकन पद्धति लागू होने से निश्चित ही बच्चों की शिक्षा में बदलाव दिखेगा।
नए पैटर्न के मुताबिक कक्षा चार तक मौखिक परीक्षा ली जाएगी। कक्षा पांच के बाद पूरी तरह से लिखित परीक्षा होगी। बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए सत्र परीक्षा शुरू करने जा रहा है, ताकि धीरे-धीरे बेसिक स्कूलों में सतत परीक्षा मूल्यांकन पद्धति लागू की जा सके। पेपर जिलास्तरीय कमेटी तय करेगी। स्कूलों में सितंबर और जनवरी में सत्र परीक्षा होगी। साथ में अर्धवार्षिक परीक्षा भी होगी। कक्षा एक में 70 फीसद प्रश्न मौखिक और तीस फीसद प्रश्न लिखित में पूछे जाएंगे। कक्षा दो में 50-50 फीसद इसका अनुपात होगा। कक्षा तीन में तीस फीसद मौखिक और 70 फीसद लिखित परीक्षा के प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा पांच में इसको पूरी तरह से लिखित रूप में कर दिया जाएगा। बच्चों को अंक की जगह ग्रेड दिया जाएगा। बीएसए राजकुमार के मुताबिक सतत मूल्यांकन पद्धति लागू होने से निश्चित ही बच्चों की शिक्षा में बदलाव दिखेगा।
बेसिक स्कूलों में भी लागू होगी ग्रेडिंग : अब सतत मूल्यांकन पद्धति, सत्र परीक्षा सितंबर व जनवरी में
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:42 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment