बीटीसी 2014 के लीक हुए तीनों पेपरों की परीक्षा अब सिर्फ मंडल मुख्यालयों पर ही होगी, नए सेंटर तय करने के लिए मांगे प्रस्ताव

इलाहाबाद : बीटीसी 2014 के लीक हुए तीनों पेपरों की परीक्षा अब सिर्फ मंडल मुख्यालयों पर ही होगी। नए सिरे से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से प्रस्ताव मांगे गए हैं। नए प्रस्ताव के मुताबिक लखनऊ में आसपास के छह जिलों की परीक्षा होगी। इसी तरह अन्य मंडल मुख्यालयों में उससे संबंधित जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 
बीटीसी 2014 परीक्षा के तीन पेपर सोमवार को लीक हो गए थे। इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब वाॅट्सऐप के जरिए पेपर मार्केट में पहुंच गए। पेपर लीक होने का मामला खुलने के बाद सोमवार की शाम को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने तीनों पेपर रद्द करने की घोषणा की थी।


बीटीसी 2014 के लीक हुए तीनों पेपरों की परीक्षा अब सिर्फ मंडल मुख्यालयों पर ही होगी, नए सेंटर तय करने के लिए मांगे प्रस्ताव Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.