बीएड-टीईटी की सुनवाई 9 मई को तो शिक्षामित्र समायोजन की 11 जुलाई को ही होगी सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई; वकीलों के बहस के लिए तैयार न होने पर सुनवाई आगे बढ़ाई
शिक्षामित्रों के मामले पर अब 11 जुलाई को सुनवाई प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अब 11 जुलाई को सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई थी। पैरवी के लिए राज्य सरकार के साथ ही शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों ने भी वकील खड़े किये थे। सर्वोच्च न्यायालय के कोर्ट नम्बर चार में जस्टिस दीपक मिश्रा व जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने दोपहर बाद सुनवाई शुरू होते ही कहा कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती यानि 72825 शिक्षकों व टीईटी मुद्दे को 9 मई को सुना जाएगा, इसके बाद शिक्षामित्रों के संगठनों की ओर से वकीलो ने बेंच को अवगत कराया कि शिक्षामित्रों का मामला 11 जुलाई को सुनवाई में लगा है, इस पर बेंच ने अपनी सहमति जतायी और पूर्व निर्धारित तिथि 11 जुलाई को ही सुनने पर सहमति जता दी। इसके बाद आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शाही उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल वर्मा सहित अन्य लोगों ने उम्मीद जतायी कि सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्रों को न्याय जरूर मिलेगा और उनका समायोजन पूरी तरह बहाल होगा। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को निरस्त करने के हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर स्टे दे रखा है।
अपने जनपद की खबर पढ़ने के लिए जनपद के नाम पर क्लिक करें।
DISTRICT WISE NEWS
बीएड-टीईटी की सुनवाई 9 मई को तो शिक्षामित्र समायोजन की 11 जुलाई को ही होगी सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई; वकीलों के बहस के लिए तैयार न होने पर सुनवाई आगे बढ़ाई
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment