अगले माह से न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में आ जाएंगे 3.5 लाख बेसिक शिक्षक, 10% कटौती होगी शिक्षक के खाते से और 10% सरकार देगी अपना अंशदान
👉 अगले माह से न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में आ जाएंगे 3.5 लाख बेसिक शिक्षक, 10% कटौती होगी शिक्षक के खाते से और 10% सरकार देगी अपना अंशदान
👉 2005 के बाद के शिक्षकों को पेंशन
👉 शिक्षा मंत्री ने जारी किया आदेश, जल्द जारी होगा शासनादेश
लखनऊ : यूपी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के करीब 2.5 लाख शिक्षकों-कर्मचारियों को जल्द पेंशन मिलेगी। चुनावी साल से पहले प्रदेश सरकार उन्हें यह तोहफा देने जा रही है। ये वे शिक्षक-कर्मचारी हैं, जो एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हुए हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
केंद्र सरकार के बाद प्रदेश सरकार ने भी 2005 से पेंशन व्यवस्था खत्म कर दी थी। बाद में दबाव बना तो कई विभागों में नई पेंशन व्यवस्था के नाम पर वेतन से कटौती करके उसे बहाल कर दिया गया। लेकिन शिक्षा विभाग में संख्या अधिक होने के कारण सरकार लगातार टालती रही। इस मुद्दे पर 11 साल से शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं।
प्रस्ताव के मुताबिक, पेंशन के लिए डीए सहित कुल वेतन की 10 फीसदी कटौती की जाएगी। इस कटौती के बराबर रकम सरकार भी अपनी ओर से पेंशन खाते में जमा करेगी। इस प्रस्ताव पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने आदेश कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने भी जल्द पेंशन का भरोसा हमारे प्रदर्शन के बाद दिलाया था। अब हम मांग करते हैं कि जल्द उस पर अमल हो। -डॉ.आरपी मिश्र, माध्यमिक शिक्षक संघ
सरकार ने देर से ही मगर सही समय पर निर्णय लिया है। व्यवस्था पहले से हो रही होती तो शिक्षकों को बहुत लाभ होता। -विनय कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असो.

अगले माह से न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में आ जाएंगे 3.5 लाख बेसिक शिक्षक, 10% कटौती होगी शिक्षक के खाते से और 10% सरकार देगी अपना अंशदान
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:36 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment