समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों अवशेष असमायोजित शिक्षामित्रों का धरना रहा जारी, लिखित आश्वासन मिलने तक धरना जारी रखने का एलान, सरकार विरोधी नारेबाजी से मचाया हल्ला


लखनऊ : समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों (असमायोजित) का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन धरना स्थल पर डटे प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को विधान भवन का घेराव कर लिखित आश्वासन मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया।

आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर सरकार के खिलाफ धरना देने के लिए सैकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्र लक्ष्मण मेला स्थल पर एकत्र हुए। एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने धरने का नेतृत्व किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब 14 हजार शिक्षा मित्रों का समायोजन न करके उनके साथ सौतेला व्यवहार कर ही है। उन्होंने सरकार से तृतीय चरण का शासनादेश जारी कर समायोजित करने की मांग की।

उन्होंने मृतक शिक्षा मित्रों व मृतक समायोजित शिक्षा मित्रों के आश्रितों को योग्यतानुसार सरकार नौकरी देने की मांग उठाई। हेमंत कुमार ने कहा कि लिखित आश्वासन मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने तक धरना लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बुधवार को विधान भवन का घेराव कर प्रदर्शन करने का एलान किया। धरने में संत कुमार, केदार नाथ, सुनीता देवी व साधना देवी सहित सैकड़ों प्रदर्शनकारी उपस्थित रहे।


 प्रदेश अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने बताया कि साल 2001 से 2002 के बीच नियुक्ति हुए सभी 26000 शिक्षा मित्रों का समायोजन जब तक नहीं किया जाएगा तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा। 

समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों अवशेष असमायोजित शिक्षामित्रों का धरना रहा जारी, लिखित आश्वासन मिलने तक धरना जारी रखने का एलान, सरकार विरोधी नारेबाजी से मचाया हल्ला Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:58 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.