परिषदीय स्कूलों में बच्चों को इसी सत्र से बैग देने की तैयारी, किताबों के साथ अब स्कूल बैग भी फ्री बंटेगा

लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को इस साल किताबों के साथ बैग भी फ्री दिया जाएगा। प्रदेश सरकार अपने स्तर से खर्च करके यह व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है। अब नए सत्र से सरकार बैग वितरण की तैयारी कर रही है। 

प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में ही स्कूल बैग के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी। बेसिक शिक्षा मंत्री ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि इसी सत्र से बच्चों को स्कूल बैग दिया जाए।

जुलाई के बाद उम्मीद :
बच्चों को मुफ्त किताबें और बैग जुलाई से पहले मिलना मुश्किल है। नया सत्र शुरू हो गया है लेकिन किताबों की छपाई की प्रक्रिया लेट होती जा रही है। अभी टेंडर को लेकर ही विवाद चल रहा है। इसके बाद छपाई और किताबों के वितरण में समय लगेगा।

शिक्षा विभाग अब इसका आकलन करा रहा है इसका वितरण किस तरह किया जाए। अभी इस पर निर्णय लिया जाना है कि सरकार खुद ही केंद्रीय स्तर पर खरीद करके बच्चों को बैग उपलब्ध कराए या फिर यूनिफॉर्म की तरह स्कूल स्तर पर खरीद की जाए। यूनिफॉर्म के लिए विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में तय धनराशि भेज दी जाती है। 

ताकि सभी बच्चों के पास हो एक जैसा बैग :
मुफ्त किताबें, मिड-डे-मील और दो यूनिफार्म बच्चों को पहले से दी जाती है। शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि अक्सर यह देखा गया है कि किताबें लाने के लिए कुछ बच्चों के पास बैग नहीं

बच्चे अपने घर से बैग लाते भी हैं तो सब अलग-अलग होते हैं। सबके पास एक बैग हो, इसीलिए यह फैसला िलया गया है। 

सभी अभिभावकों  के पास बैग खरीदने की क्षमता भी नहीं है। एकरूपता लाने के लिए ही सरकार बच्चों को इसी सत्र से मुफ्त बैग उपलब्ध कराने जा रही है। -अहमद हसन, बेसिक शिक्षा मंत्री

परिषदीय स्कूलों में बच्चों को इसी सत्र से बैग देने की तैयारी, किताबों के साथ अब स्कूल बैग भी फ्री बंटेगा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:17 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.