मई के पहले सप्ताह में आएंगे बीटीसी में एडमिशन के फॉर्म, 381 नए कॉलेजों को मान्यता देने से 19 हजार से ज्यादा सीट्स बढ़ी, यूपी में अब 82 हजार से ज्यादा बीटीसी प्रशिक्षण की सीटें उपलब्ध
मई के पहले सप्ताह में आएंगे बीटीसी में एडमिशन के फॉर्म, 381 नए कॉलेजों को मान्यता देने से 19 हजार से ज्यादा सीट्स बढ़ी, यूपी में अब 82 हजार से ज्यादा बीटीसी प्रशिक्षण की सीटें उपलब्ध
बीटीसी 2015 में प्रवेश अगले माह से 20
इलाहाबाद : शिक्षक बनने के लिए फिर बीटीसी में दाखिला पाने का मौका मिलने जा रहा है। सत्र 2015 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है उसका जल्द ही अनुमोदन होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक विज्ञापन जारी होगा और मई के दूसरे सप्ताह से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पिछले वर्षो की तरह प्रदेश भर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट पर ही काउंसिलिंग होगी। 1इधर बीटीसी का सत्र लेटलतीफ चल रहा है। अफसरों के प्रयास असफल होने पर शीर्ष कोर्ट ने बीटीसी का सत्र नियमित करने की पहल की है। कोर्ट ने ही कहा कि 2015 का सत्र 22 सितंबर 2016 से शुरू हो। इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया की संभावित माह अप्रैल 2016 तय किया गया था, ताकि सारी सीटें जुलाई तक भर ली जाएं, लेकिन इधर लगातार कई परीक्षाएं खासकर टीईटी आदि होने से बीटीसी 2015 के लिए प्रवेश अप्रैल की जगह मई में शुरू होने के आसार है। 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा है, माना जा रहा है कि जल्द तय कार्यक्रम का अनुमोदन मिल जाएगा।
No comments:
Post a Comment