भुगतान न होने पर मंत्री सख्त : साक्षर भारत अभियान में प्रेरकों के मानदेय भुगतान न होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने जताई नाराजगी
लखनऊ : साक्षर भारत अभियान में प्रेरकों के मानदेय भुगतान न होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रेरकों के मानदेय भुगतान की रिपोर्ट मांगी है। वहीं विभाग भी बैंकों से जिलावार स्टेटमेंट लेकर सही स्थिति जानने की कोशिश कर रहा है।
साक्षर भारत अभियान से जुड़े प्रेरक लम्बे समय से बकाया मानदेय के लिए राज्य स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रेरकों का कई-कई महीनों का भुगतान बकाया है इसके लिए मुख्यालय से धनराशि जारी कर दी गई है। इसके बावजूद जिला स्तर पर भुगतान नहीं हो पा रहा है। अब निदेशालय सही स्थित जानने के लिए हर जिले के बैंक से स्टेटमेंट मंगा रहा है ताकि पता चल सके कि जिला स्तर पर जो रिपोर्ट दी जा रही है, वह कितनी सही है।
साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा विभाग के निदेशक अवध नरेश शर्मा ने सभी जिला लोक शिक्षा समितियों के सचिवों को पत्र लिख नाराजगी जाहिर की है । उन्होंने कहा है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग या समीक्षा के दौरान सभी जिलों से रिपोर्ट दी जाती है कि भुगतान हो गया है जबकि बैंक के स्टेटमेंट से साफ हो जाता है कि उन्हें भुगतान नहीं मिला है।
No comments:
Post a Comment